उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: युवा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दी गई विधिक जानकारी

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आंतरिक सेल के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.

youth-day
युवा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Jan 8, 2021, 9:23 AM IST

डोईवाला:शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आंतरिक सेल के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिविल जज नेहा कुशवाहा के अलावा कई अधिवक्ता मौजूद रहे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार संबंधी जानकारी दी. वहीं, सिविल जज नेहा कुशवाहा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके कानून की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे घरेलू हिंसा से अपने आप को सुरक्षित कर सकें और गलत आचरण-व्यवहार करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकते हैं.

अधिवक्ता मनोहर सैनी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के हितों के लिए अनेकों कानून बने हैं और महिलाएं इन कानून से अपने हितों और सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं. वहीं, अधिवक्ता भव्य चमोला ने साइबर क्राइम पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी.

पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मिला 'दिव्य' पैर का निशान, लोगों में कौतूहल

डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के ज्ञानवर्द्धन होता है और यह कार्यक्रम उनके जीवन में दिशा और दशा देने का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details