उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: अंडर-19 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया आज से शुरू - Under 19 boys category

रुद्रप्रयाग में अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए मुख्य चयन व ट्रायल तीन दिसंबर को गुलाबराय खेल मैदान में होगा. ट्रायल मैच सुबह और शाम अलग-अलग शिफ्टों में कराए जाएंगे. इसके लिए आज से क्रिकेट ट्रायल मैच शुरू हो गए हैं.

Cricket player Rudraprayag
क्रिकेट ट्रायल

By

Published : Nov 30, 2020, 1:18 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग:जिला क्रिकेट संघ की तरफ से पुरुष अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए आज (30 नवंबर) से ट्रायल मैच शुरू हो गए हैं. यह ट्रायल मैच आगामी 5 दिसंबर तक जारी रहेंगे. जिसके बाद तीन टीमों का चयन किया जाएगा जो आने वाले समय में गढ़वाल जोन के ट्रायल मैचों में देहरादून का प्रतिनिधित्व करेंगी.

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप मल्ला ने बताया कि कोविड-19 की सभी गाइडलाइनों का पालन करते हुए ट्रायल मैच आयोजित किए जाएंगे. फिलहाल 300 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है, जिनके ट्रायल मैच सुबह और शाम अलग-अलग शिफ्टों में कराए जाएंगे. गौरतलब है कि चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रायल मैच के दौरान अनिवार्य रूप से अपने साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड रखना होगा.

वहीं, जनपद रुद्रप्रयाग में अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन व ट्रायल तीन दिसंबर को गुलाबराय खेल मैदान में होगा. अगस्त्यमुनि में हुई बैठक के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी व सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि देहरादून में होने वाले जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए रुद्रप्रयाग जनपद की टीम का चयन एवं ट्रायल तीन दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. जिन खिलाड़ियों ने पूर्व में ऑॅनलाइन पंजीकरण नहीं किया था वो सभी अब ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय अगस्त्यमुनि से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :खलंगा युद्ध के वीर-वीरांगनाओं को किया गया याद, ब्रितानी फौज भी थी बहादुरी की कायल

वहीं, अंडर-16 में पंजीकृत खिलाड़ी अगर अंडर-19 के ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें भी ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा. सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दी जा रही है. ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को तीन दिसंबर को सुबह नौ बजे गुलाबराय मैदान में अपनी उपस्थिति देनी होगी. साथ ही अपना खेल किट, मास्क एवं सैनिटाइजर लाना आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details