देहरादून: आरटीओ कार्यालय सहित एसपी ट्रैफिक कार्यालय और थानों में खड़े वाहनों की नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरटीओ 11 जून को नीलामी करेगा करने जा रहा है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस 26 जून को नीलामी करेगी. इस नीलामी में लावारिस, चोरी की पकड़ी गई मोटर साइकिल, कारें, टाटा मैजिक समेत अन्य वाहन नीलाम किए जाएंगे.
बता दें प्रदेश के आरटीओ दफ्तरों और पुलिस थानों में सीज हुई 16 हजार से ज्यादा गाड़ियां अब नीलाम होंगी. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Chief Secretary Dr. SS Sandhu) ने इसकी नीलामी प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इनमें से जो वाहन नीलाम हो सकते हैं, उन्हें परिवहन विभाग और पुलिस अपने स्तर से पहले चरण में नीलाम करेंगे. कबाड़ हो रही इन गाड़ियों में करीब 1304 गाड़ियां तो अलग-अलग आरटीओ के माध्यम से सीज हुई हैं, जबकि करीब 14,500 गाड़ियां पुलिस के माध्यम से विभिन्न मामलों में सीज हुई हैं. अभी भी रोजाना 50 से 60 वाहन पुलिस और 30 से 40 वाहन परिवहन विभाग के माध्यम से सीज होते हैं.