उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 11 जून से होगी जब्त गाड़ियों की नीलामी, ऐसे ले पाएंगे वाहन - आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा

11 जून को जनपद के सभी संभाग कार्यालय में करीब 550 वाहनों की नीलामी (Vehicles will be auctioned in Dehradun) होगी. नीलामी में शामिल होने के लिए छोटे वाहनों के लिए दो हजार और बड़े वाहनों के लिए चार हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी.

Seized vehicles will be auctioned in Dehradun from June 11
11 जून से होगी जब्त गाड़ियों की नीलामी

By

Published : Jun 10, 2022, 4:09 PM IST

देहरादून: आरटीओ कार्यालय सहित एसपी ट्रैफिक कार्यालय और थानों में खड़े वाहनों की नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरटीओ 11 जून को नीलामी करेगा करने जा रहा है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस 26 जून को नीलामी करेगी. इस नीलामी में लावारिस, चोरी की पकड़ी गई मोटर साइकिल, कारें, टाटा मैजिक समेत अन्य वाहन नीलाम किए जाएंगे.

बता दें प्रदेश के आरटीओ दफ्तरों और पुलिस थानों में सीज हुई 16 हजार से ज्यादा गाड़ियां अब नीलाम होंगी. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Chief Secretary Dr. SS Sandhu) ने इसकी नीलामी प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इनमें से जो वाहन नीलाम हो सकते हैं, उन्हें परिवहन विभाग और पुलिस अपने स्तर से पहले चरण में नीलाम करेंगे. कबाड़ हो रही इन गाड़ियों में करीब 1304 गाड़ियां तो अलग-अलग आरटीओ के माध्यम से सीज हुई हैं, जबकि करीब 14,500 गाड़ियां पुलिस के माध्यम से विभिन्न मामलों में सीज हुई हैं. अभी भी रोजाना 50 से 60 वाहन पुलिस और 30 से 40 वाहन परिवहन विभाग के माध्यम से सीज होते हैं.

पढ़ें-धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा जल्द, कांग्रेस बोली- 'पहले खजाना देखें फिर बढ़ाएं फौज'

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा (RTO Enforcement Sunil Sharma) ने बताया 11 जून को जनपद के सभी संभाग कार्यालय में करीब 550 वाहनों की नीलामी होगी. नीलामी में पूरी पारदर्शिता होगी. नीलामी में कोई भी भाग ले सकता है. वाहनों की जांच कर सकते हैं. विभाग द्वारा वाहनों की सूची कार्यालय के बाहर चस्पा करा दी गई है. किसी को अगर वाहनों की जानकारी लेनी है तो कार्यालय से ले सकता है. नीलामी में वाहन की बोली बोलने के लिए लोगों को 11 जून को ही कार्यालय में आकर फीस जमा करनी होगी. नीलामी के वाहन के लिए छोटे वाहनों के लिए दो हजार और बड़े वाहनों के लिए चार हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details