देहरादूनः मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवारको सचिवालय में भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने उपभोक्ता संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार आयोजित किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, समिति की बैठक को प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किया जाएं.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि, उत्तराखण्ड भूंकप प्रोन जोन 4 एवं 5 में शामिल है. भवनों के निर्माण में मानकीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग, आवास विभाग एवं भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि की समिति बनाई जाए. यह समिति तीन माह में अपनी संस्तुतियां देगी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों में क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए प्रत्येक वर्ष अप्रैल और मई माह में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए.