उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न - dehradun news

देहरादून सचिवालय में गुरुवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की दूसरी बैठक ली. जिसमें भवनों के मानकों को लेकर समिति बनाने और 3 महीने के भीतर संस्तुति देने की बात कही.

Chief Secretary Omprakash
dehradun news

By

Published : Dec 31, 2020, 8:19 PM IST

देहरादूनः मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवारको सचिवालय में भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने उपभोक्ता संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार आयोजित किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, समिति की बैठक को प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किया जाएं.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि, उत्तराखण्ड भूंकप प्रोन जोन 4 एवं 5 में शामिल है. भवनों के निर्माण में मानकीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग, आवास विभाग एवं भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि की समिति बनाई जाए. यह समिति तीन माह में अपनी संस्तुतियां देगी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों में क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए प्रत्येक वर्ष अप्रैल और मई माह में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की अहम बैठक कल

वहीं मुख्य सचिव ने पेयजल विभाग को निर्देश दिए कि, पेयजल की गुणवत्ता के लिए मानक का कार्यान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए. जिन स्थानों पर पानी की सप्लाई व्यवस्था पुरानी होने के कारण ऐसी समस्याएं आ रही हैं, उन स्थानों पर सप्लाई व्यवस्था में सुधार होने तक जल प्यूरीफिकेशन की व्यवस्था की जाए. राज्य के ग्रोथ सेंटर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने ग्रोथ सेंटर एवं स्टार्ट-अप के उत्पादों को सर्टिफिकेशन की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि, यदि ग्रोथ सेंटर आदि के उत्पादों को सर्टिफिकेशन मिल जाता है तो इससे उनकी मार्केटिंग के अवसर बढ़ेंगे, जिससे उनमें आत्म विश्वास भी जागृत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details