देहरादून: रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को वाहनों की व्यवस्था करने वाले एक आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी घटना से पहले प्रिंस और अभिषेक के साथ सेलाकुई में किराए के कमरे में रुका था. दून पुलिस अब तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दूसरे राज्यों में दबिश दे रही है. इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर डकैती की योजना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया 19 वर्षीय चंदन कुमार उर्फ सुजीत, मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है. जिसे देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपी चंदन उर्फ सुजीत ने ही डकैती की घटना के लिए प्रिंस व अन्य आरोपियों को घटना में प्रयोग होने वाले वाहन उपलब्ध कराए थे. डकैती मामले में पहले हुए गिरफ्तार आरोपी अकबर से पूछताछ में आरोपी चंदन उर्फ सुजीत का नाम सामने आया था.
पढे़ं-ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद