उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Snowfall in Mussoorie: मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, खिले लोगों के चेहरे - Mussoorie Tourism News

मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं बर्फबारी के बाद मसूरी की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. जिससे नजारा खूबसूरत बना हुआ है. वहीं स्थानीय होटल कारोबारी सैलानियों के आने से अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 2:22 PM IST

मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी

मसूरी: प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. वहींपहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है. सुबह के समय हल्की बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे. वहीं मसूरी के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुरांसखंडा, सुवाखोली, सुरकंडा देवी, धनौल्टी, नागतिब्बा आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे लोगों के साथ ही सैलानियां में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

मसूरी में बर्फबारी के बाद खूबसूरत हुआ नजारा

बर्फबारी से लोगों के खिले चेहरे:मसूरी में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी होने से भी मसूरी वासियों में खुशी की लहर है. लोग मसूरी में काफी समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं सुबह बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना भी जताई गई थी, वो सच साबित हो रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. वहीं बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायियों को अच्छे कारोबार की भी उम्मीद जगी है, क्योंकि बर्फबारी देखने मसूरी में काफी पर्यटक पहुंचते हैं.

मसूरी में बर्फ से लदे पेड़
पढ़ें- Heavy Snowfall: केदारनाथ से लेकर त्रिजुगीनारायण, चोपता से बधाणीताल तक प्रकृति ने ओढ़ी सफेद चादर

बर्फबारी के बाद प्रशासन मुस्तैद:मसूरी और आसपास के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. वह यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है. वहीं जोशीमठ में भी जमकर बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं लोग जहां एक ओर आपदा का दंश झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बर्फबारी ने उनकी परेशानियों को दोगुना कर दिया

Last Updated : Jan 20, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details