उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूटिलिटी हादसा: 4 शवों को किया गया बरामद, 2 की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

विकासनगर सीओ की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी से 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, दो पुरुष अभी भी लापता चल रहे हैं.

By

Published : Sep 10, 2019, 10:59 PM IST

SDRF और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान.

विकासनगर: लावड़ी लाखामंडल जा रहा यूटिलिटी वाहन सोमवार देर शाम हत्यारी के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह विकासनगर सीओ की मौजूदगी में SDRF और पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम ने 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार सुबह ही विकासनगर सीओ की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी से 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, दो पुरुष अभी भी लापता चल रहे हैं. लापता व्यक्ति और वाहन की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है. दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए भी जांच चल रही है.

हादसे में मरने वालों के नाम

  • लाखी राम पुत्र उड़िया निवासी ग्राम बड़गांव, जिला टिहरी गढ़वाल (उम्र 28 वर्ष)
  • साइना पत्नी गेंदालाल निवासी ग्राम घणता तहसील चकराता देहरादून (उम्र 32 वर्ष)
  • विक्की पुत्र जगलू निवासी ग्राम लावणी लाखामंडल देहरादून (उम्र 22 वर्ष)
  • गेंदा पुत्र केवलू निवासी घणता तहसील चकराता देहरादून (उम्र 42 वर्ष)

ये भी पढ़ें:यूटिलिटी हादसा: 4 शवों की पहचान, अन्य की तलाश जारी

वहीं, हादसे में चालक प्रवेश कुमार निवासी लावणी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो राजधानी के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है.
सड़क हादसे में लापता लोग

  • दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल निवासी खरसानी नैनबाग, जिला टिहरी गढ़वाल
  • नवीन पुत्र श्रीमती अन्नो निवासी ग्राम धोरो लाखामंडल देहरादून

ABOUT THE AUTHOR

...view details