उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पांच घंटे तक आसमान से बरसी आफत, SDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू

राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात पूरे पांच घंटे आसमान से आफत बरसी है. संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया था. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई. करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए. आईटी पार्क इलाके पानी में डूब गया. SDRF ने कई लोगों का रेस्क्यू किया.

Dehradun Heavy Rain News
Dehradun Heavy Rain News

By

Published : Aug 25, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:35 AM IST

देहरादून: बीती रात देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला. देहरादून में कई जगहों पर हुई भारी बारिश के कारण नदी नाले उफना गए. बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुसने से रातभर अफरा-तफरी मची रही. इस दौरान एसडीआरएफ की टीमें त्वरित रेस्क्यू के लिए जलभराव वाले क्षेत्रों में डटीं रहीं.

आईटी पार्ट से 12 लोगों को किया रेस्क्यू:एक कॉलर डॉ. गिरीश चन्द्र जोशी ने कंट्रोल रूम को फोन से बताया कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए हैं. इस सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला.

देहरादून में बारिश का कहर.

भारी बारिश के चलते बाहर का मंजर डराने वाला था. जहां आईटी पार्क रोड पर बारिश का पानी उफनती नदी सा प्रतीत हो रहा था. ऐसे में दोनों ओर लोग और वाहन फंसे हुए थे, जिन्हें SDRF टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से वहां से निकाला गया. वहीं, इस दौरान आईटी पार्क से आमवाला की ओर जाने वाली रोड पर भी चौक पर जलभराव के कारण कुछ वाहन फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित तरीके से निकाला गया.

पढ़ें- संतला देवी में फटा बादल तो देहरादून में आया जल-प्रलय, कई कॉलोनियां बनीं तालाब

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में लगातार कई घंटे बारिश होने से बिंदाल नदी उफान पर आ गई. साथ ही बिंदाल क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया. जलभराव की सूचना पर SDRF टीमें तत्काल बिंदाल चौकी पहुंचीं. यहां से बिंदाल नदी जलस्तर से दोनों ओर बनी झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को तुरंत ही वहां से निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

तो वहीं, इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुस गया. सूचना पर SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. यहां भी कई लोग जलभराव में फंस हुए थे. उनको तत्काल ही रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. यहां स्थिति सामान्य होने तक एसडीआरएफ की टीम कॉलोनी में ही मौजूद रही है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details