उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनौतियों से निपटने के लिए SDRF ने कसी कमर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और बारिश को लेकर जॉलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही किसी भी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीमें भी पूरी तरह तैयार है.

By

Published : Jan 7, 2020, 9:35 PM IST

etv bharat
SDRF ने कसी कमर

डोइवाला:पूरे उत्तराखंड में हो रहीं जमकर बर्फबारी और बारिश के चलते जॉलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुरख्यालय में टीमों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते अधिकतर मार्ग बन्द पड़े हैं और यात्रियों के फंसे होने की सूचना लगातार एसडीआरएफ के पास आ रही है. जिस पर टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.

SDRF ने कसी कमर.

एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने कहा कि बर्फबारी वाले स्थानों पर गाड़ियों के फंसे होने की सूचना आने पर एसडीआरएफ की टीमें रवाना की जा रही हैं. वहीं, आगामी यात्रा सीजन को लेकर भी एसडीआरएफ ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

ये भी पढें:डोईवाला की जनता के लिए खुशखबरी, ओपन जिम के साथ पार्क की सौगात

इसके साथ ही कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने बताया कि आगामी यात्रा सीजन को लेकर भी SDRF ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और किसी भी आपदा से निपटने के लिए इस बार आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details