उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालदेवता इलाके में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव मिले, अब तक 13 लोग लापता - देहरादून आपदा

बादल फटने के तीन दिन बाद भी देहरादून के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. आपदा के जख्मों से उभरने में अभी मालदेवता के आसपास के लोगों को काफी समय लगेगा. सोमवार को एसडीआरएफ ने मलबे में दबे तीन शवों को ढूंढा है. वहीं, 13 लोग अभी भी लापता हैं.

मालदेवता
मालदेवता

By

Published : Aug 22, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 8:28 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के मालदेवता में शनिवार तड़के आई आपदा में अभी तक 3 लोगों के शव बरामद हुए (SDRF found 3 dead bodies) हैं. वहीं 13 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे (search for 13 missing people) हैं. तीसरे तीन भी राहत और बचाव का काम जारी है. एनडीआरएफ मलबे में दबे लापता लोगों की तलाश में डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है.

देहरादून जिला मुख्यालय से करीब तीस किमी दूर मालदेवता क्षेत्र के सरखेत (disaster area Maldevta dehradun) में शनिवार को बादल फटने की घटना सामने आई थी. यहां पर बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया था. कई जिंदगियां मलबे के नीचे दफन हो गई थी. शनिवार को 16 लोगों के लापता होने की खबर था, जिसमें 3 तीन लोगों के शव बरामद हो गए है, वहीं, 13 लोगों की खोजबीन के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मालदेवता इलाके में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
पढ़ें- विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला, जब खुद हलक में अटकी जान, देखें VIDEO

उत्तराखंड आपदा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीयूष रौतेला ने बताया कि आपदा से काफी बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है, लिहाजा पूरे क्षेत्र में नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है. देहरादून जिले में अभी भी 5 राज्य मार्ग, दो जिला मार्ग और 32 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है, जिन्हें लगातार खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रदेश में बंद पड़ी सड़कें:इसके अलावा अन्य जिलों के हालात की बात करें तो ऋषिकेश-चंबा-धरासू नेशनल हाईवे 94 लैंडस्लाइड के कारण अवरुद्ध है और पूरे टिहरी जिले में 4 राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और 30 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है. पौड़ी जिले में दो राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है. उत्तरकाशी जिले में 15 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है. चमोली जिले में दो राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है.
पढ़ें-देहरादून में तबाही के मंजर की ग्राउंड रिपोर्ट, मालदेवता सरखेत में कई गांवों का संपर्क टूटा

पैदल पहुंचाई जा रही राहत और खाद्य सामग्री:एसडीआरएफ की मदद से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और खाद्य सामग्री भेजी जा रही है. इस इलाके में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, ऐसे में एसडीआरएफ के जवान ही पैदल पीड़ित परिवारों को मदद और खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं. सोमवार को हेड कांस्टेबल रविंद्र पटवाल के हमराह SDRF टीम द्वारा लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर जनपद टिहरी के चिपल्डी गांव में सम्पर्क मार्ग टूटने पर जिप लाइन एवं रोप स्ट्रेचर से राशन पहुंचाया गया.
पढ़ें-देहरादून में भारी बारिश ने बरपाया कहर, ऐसी हैं बारिश से तबाही की तस्वीरें, देखें Ground Zero रिपोर्ट

Last Updated : Aug 22, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details