मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लॉकडाउन के बीच प्रशासन गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है. एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को बार्लोगंज मैरी विद स्टेट में रह रहे एक गरीब परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने गरीब परिवार को राशन दिया और साथ ही घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया.
दरअसल, समीर की माता मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त है और पिता दिव्यांग है, ऐसे में समीर खुद ही अपने माता-पिता की देखभाल करता है. लेकिन अब लॉकडाउन से इस परिवार को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिसे देखते हुए उनके पड़ोसी और क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली ने उनकी मदद भी की थी.
एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को खुद इस परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार राशन दिया और घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन देने के साथ ही उसकी बीमार मां के लिए लंढोर कम्युनिटी अस्पताल के प्रबंधन से बात कर इलाज घर पर ही करने के निर्देश दिए.