उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव पर हुई चर्चा - मसूरी हिंदी समाचार

SDM मनीष कुमार ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में शहर के लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

mussoorie
SDM ने की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक

By

Published : Jun 24, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:51 PM IST

मसूरी:कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को लेकर प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. इसी को लेकर SDM मनीष कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की गई. बैठक में कोरोना की तीसरी लहर डेल्टा प्लस से शहर के लोगों को सुरक्षित रखने पर चर्चा की गई. वहीं प्रशासन और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मसूरी में 1 जुलाई तक 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है.

मसूरी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी संस्थाओं का सहयोग लेना अति आवश्यक है. लोगों को जागरूक करने के अलावा प्रशासन मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई तक शहर में 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि लोगों को नजदीकी क्षेत्र में ही टीकाकरण की सुविधा मिल सके.

SDM ने की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक

ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े पर आप ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

बैठक में मसूरी में लगातार बढ़ते पर्यटन को लेकर भी चर्चा की गई. ये निर्णय लिया गया कि पर्यटकों की RT-PCR या एंटीजन रिपोर्ट देखकर ही आने दिया जाएगा. बिना रिपोर्ट के किसी को भी मसूरी आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मालरोड पर बिना मास्क के घूमते पर्यटकों के खिलाफ सख्ती की जाएगी. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार चालान की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: 10 दिन में मूल्यांकन कर 31 जुलाई तक परिणाम घोषित करें राज्य : सुप्रीम कोर्ट

वहीं, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई कि पर्यटकों के आने पर बंद पड़े पर्यटन स्थलों को खुलवाया जाए. क्योंकि पर्यटन स्थल नहीं खुलने से मसूरी आने वाले पर्यटकों को निराश हो कर लौटना पड़ रहा है. साथ ही पर्यटन व्यवसायियों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटन स्थलों को भी शीघ्र खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

उप जिलाधिकारी ने लोगों से होटलों, रेस्टोरेंटों और अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details