उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फ से फिसलकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दंपति घायल - two people injured

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तंदावा मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई. जिससे गाड़ी में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.

vikas nagar
बर्फ में फिसलकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो

By

Published : Jan 31, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 6:59 PM IST

विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब तंदावा मोड़ के पास स्कॉर्पियो बर्फ से फिसलकर होकर 100 मीटर खाई में गिर गया. जिससे स्कार्पियों सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, कालसी-चकराता मोटर मार्ग में एक पर्यटक की स्कॉर्पियो बर्फ के कारण स्लीप होकर लगभग 100 मीटर खाई में जा गिरा. खाई में गिरने से स्कॉर्पियो में सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान अफजल हुसैन और गुलनाज के रूप में हुई है. जो हरिपुर कोर्ट रोड के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया. घायलों को एसडीआरएफ की टीम ने एंबुलेंस की मदद से मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार हो रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details