देहरादून: नगर निगम द्वारा प्लास्टिक वापसी अभियान अभियान के तहत आज देहरादून नगर निगम मे सबसे ज्यादा प्लास्टिक वापस लाने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया. जिसमे राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला को प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में मेयर सुनील गामा द्वारा पहले स्थान पर रहे स्कूल को 1 लाख रुपए देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में दूसरे स्थान पर रहे स्कूल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निग राजपुर रोड को 50 हजार और तीसरे स्थान डालनवाला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को 25 हजार रूपए बतौर इनाम के तौर पर दिया गया.
गौर हो कि नगर निगम ने प्लास्टिक और पोलोथिन को शहर से मुक्त करने के लिए पिछली 27 अगस्त से लगातार अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत नगर निगम की ओर से 30 अगस्त को स्कूलों में प्लॉस्टिक बैंक बनाने पर उक्त स्कूल को नकद पुरस्कार देने की घोषणा के बाद सभी स्कूलों में यह प्रतियोगिता कराई. स्कूलों में प्रतियोगिता की शुरुआत 15 सितंबर से स्कूलों में कराई गई जो 30 सितंबर तक चली. इसके तहत बच्चों ने अपने घर या मोहल्लों से प्लॉस्टिक एकत्रित कर उसे स्कूल में जमा कराया गया.