देहरादून:बीसीसीआई अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी मुकाबले में मंगलवार को छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल, उड़ीसा, सौराष्ट्र और त्रिपुरा के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला गया. अलग-अलग मैदानों में खेले गए इन मुकाबलों में सौराष्ट्र, गोवा और त्रिपुरा ने जीत दर्ज की. वहीं, 7 नवंबर को उत्तराखंड और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में गोवा और हिमाचल प्रदेश की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 48.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर हिमाचल प्रदेश ने 224 रन बनाए और गोवा को 225 रनो का लक्ष्य दिया. जवाब में गोवा टीम ने 49.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया.
सौराष्ट्र, गोवा और त्रिपुरा ने हासिल की जीत. पढ़ेंः मानव श्रृंखला बनाने में दून नगर निगम ने तोड़ा आगरा का रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान
10 रनों से जीता त्रिपुरा
कसिगा स्कूल ग्राउंड में त्रिपुरा और ओडिशा टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमे ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जवाब में ओडिशा की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 217 रन ही बना सकी.
पढ़ेंः देहरादून: आंदोलित आयुष छात्रों को मिला NSUI का समर्थन, सरकार के खिलाफ तानी मुट्ठी
दो विकेट से जीता सौराष्ट्र
तनुष क्रिकेट एकेडमी में छत्तीसगढ़ और सौराष्ट्र टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें छत्तीसगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 40.2 ओवरों में मात्र 142 रनों पर सिमट गई. जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 39.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान में लक्ष्य पा लिया. 7 नवंबर को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा अन्य मुकाबालों में कसिगा स्कूल ग्राउंड में छत्तीसगढ़ और हिमाचल की टीमें आपस में भिड़ेंगी. जबकि, तनुष क्रिकेट एकेडमी में हरियाणा और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला जाएगा.