देहरादून: उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन बड़ी भूमिका निभा सकता है. प्रदेश में पर्यटन गतिविधिया बढ़ने से न सिर्फ रोजगार के अवसर खुलेंगे, बल्कि पालयन भी रुकेगा. यही कारण है कि राज्य सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है और अब सरकार ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. इसी को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात की.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उनकी कई मुद्दों पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री पटेल से दिल्ली में बात हुई है. जिसमें एक एक मुद्दा आईएचएम (INSTITUTE OF HOTEL MANAGEMENT) देहरादून को सेंट्रलाइज करने का था. पर्यटन मंत्री महाराज के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पटेल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे आईएचएम देहरादून को सेंट्रलाइज करेंगे. आईएचएम देहरादून को सेंट्रलाइज करने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार मुहर लगा देगी.
पढ़ें-उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग
इसके साथ ही पर्यटन मंत्री महाराज ने प्रसाद योजना, स्वदेश योजना और महाभारत सर्किट के साथ ट्राइबल टूरिज्म को लेकर भी केंद्रीय मंत्री पटेल से बातचीत की है. जिस पर उन्होंने भरोसा दिया है कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी विचार करेंगी.