उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह, सतपाल महाराज ने किया शुभारंभ

विकासनगर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुभारंभ किया. इस दौरान महराज ने कार्यक्रम आयोजनकर्ता और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. इस खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन विकासनगर के पंजीटीलानी मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है.

three day sports and cultural festival
तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह

By

Published : Jun 5, 2022, 10:25 PM IST

विकासनगर: तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. वहीं, इस दौरान महराज ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को विजयी बनाने के लिए चंपावत की जनता का आभार जताया. इस खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन पर्वतीय प्रगति मंडल पंजीटीलानी की ओर से किया.

पंजीटीलानी मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. पहले दिन के खेल में बालक कबड्डी जूनियर प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. इस दौरान समिति ने सतपाल महाराज के समक्ष 10 सूत्रीय मांग पत्र भी रखा.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पंजीटीलानी में लोक निर्माण विश्राम गृह की घोषणा की. जिसके लिए ग्रामवासियों से पीडब्ल्यूडी को जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं, पंजीटीलानी चंदऊ केशऊ मोटर, इच्छाड़ी त्यूणी क्वानू का विस्तार व निर्माण वह ग्राम दिलऊ से मंडोली तक 4 किलोमीटर मार्ग निर्माण की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की मानसी नेगी का कमाल, 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग में जीता गोल्ड मेडल

उन्होंने कहा उत्तराखंड में टूरिज्म के अंदर हमारे जो मंदिर है, उसका हमने सर्किट बनाया है. महासू देवता की धरती पर भी महासू सर्किट बनाया है. चारों भाई महासू देवता और महासू देवता की माता के लिए भी सर्किट बनाया है. इसके अलावा स्थानीय खानपान को बढ़ावा दिया जा रहा है. रेस्टोरेंट में गढ़वाली ,जौनसारी ,कुमाऊंनी खाना परोसा जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पंजीटीलानी में सांस्कृतिक समारोह हो रहा है. मैं आयोजनकर्ता को बधाई देना चाहता हूं. कोरोना काल के बाद यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है. काफी संख्या में लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. मैं खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं कि वह उत्साह के साथ अपने खेलों को संपन्न कर रहे हैं और विजय भी होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details