उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में हाईटेक शौचालय का शुभारंभ, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड भी रहेगा उपलब्ध

ऋषिकेश स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर अब लोगों को हाईटेक शौचालय की सुविधा मिलेगी. जिसका आज नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं और नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया.

toilet
महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की भी होगी सुविधा

By

Published : Dec 24, 2020, 4:28 PM IST

ऋषिकेश: क्षेत्र के इंद्रमणि बडोनी चौक पर आज हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया गया. इस शौचालय में कई तरह की हाईटेक सुविधाओं के साथ-साथ महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की भी सुविधा उप्लब्ध होगी. ऐसे में अब इस शौचालय से इलाके के सैकड़ों महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा.

देहरादून और गढ़वाल की तरफ से आने वाले लोंगों को इंद्रमणि बडोनी चौक पर उतरने के बाद अब हाईटेक शौचालय की सुविधा मिलेगी. दरअसल, नगर निगम ने 22 लाख की लागत से हाईटेक शौचालय का निर्माण कर दिया है. जिसका उद्घाटन नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं और नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

ये भी पढ़ें :तीर्थनगरी में थीम बेस्ड योजना के साथ पार्कों का होगा जीर्णोद्धार

खास बात यह है कि शौचालय के अंदर महिलाओं को सेनेटरी पैड की सुविधा भी मिलेगी, साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन और रात निगम के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. शौचालय इमारत के बाहर एक एलईडी भी लगाई गई है. जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने से संबंधित संदेश चलते रहेंगे. वहीं, इस हाईटेक शौचालय के बनने पर स्थानीय लोग भी इसकी काफी सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details