उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: जंगल में पेड़ से लटकता मिला सेनेटरी इंस्पेक्टर का शव, 7 दिन से थे लापता

छावनी परिषद में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा का शव टीमली के जंगल में पेड़ से लटकता मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

vikasnagar News
जंगल में पेड़ से लटकता मिला सेनेटरी इंस्पेक्टर का शव

By

Published : Dec 1, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:30 PM IST

विकासनगर: चकराता कैंट में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर (Sanitary Sub Inspectors) सुरेश सिंह जयाड़ा का शव तिमली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला है. सुरेश सिंह जयाड़ा (Suresh Singh Jayada) 24 नवंबर से लापता थे. जिसके बाद से परिजन लगातार उनकी खोजबीन में थे. सर्विलांस में सुरेश के मोबाइल का अंतिम लोकेशन तिमली के जंगल में मिली थी. जिसके बाद विकासनगर पुलिस जंगल में लगातार उनकी तलाश कर रही थी.

24 नवंबर से थे लापता: इसी दौरान एक दिसंबर को पुलिस को उनका शव रस्सी के सहारे एक पेड़ से लटकता मिला. सुरेश सिंह उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी थे और 24 नवंबर से लापता चल रहे थे. छावनी परिषद चकराता में तैनात संदीप जोशी ने चकराता थाने में तहरीर देकर बताया कि छावनी परिषद में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा पुत्र गोपाल सिंह हाल निवासी कैंट क्वार्टर छावनी परिषद चकरता बुधवार 24 नवंबर को साढ़े बजे गेट नंबर एक पर तैनात थे, लेकिन साढ़े नौ बजे के बाद वह अचानक गायब हो गए.

पढ़ें:OMG: हरिद्वार में अजगर ने हाईवे कर दिया जाम, देखें वीडियो

काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे छावनी परिषद कार्यालय के अधीक्षक अमित साहू के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आया. लेकिन जिस नंबर से मैसेज आया, वह नंबर मैसेज भेजने के बाद बंद हो गया. इसके बाद पुलिस ने लापता सेनेटरी इंस्पेक्टर की तलाश शुरू कर दी थी.

SMS से लगा सुराग: चौकी धर्मावाला के मुताबिक सुरेश ने अपने आखिरी मैसेज में धर्मावाला, टीमली के जंगल में होना परिवार को बताया गया था. जिसके बाद एसडीआरएफ, थाना चकराता-सहसपुर और वन विभाग के कर्मचारी टीमली के जंगल में खोजबीन में जुटे थे.

Last Updated : Dec 1, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details