विकासनगर: चकराता कैंट में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर (Sanitary Sub Inspectors) सुरेश सिंह जयाड़ा का शव तिमली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला है. सुरेश सिंह जयाड़ा (Suresh Singh Jayada) 24 नवंबर से लापता थे. जिसके बाद से परिजन लगातार उनकी खोजबीन में थे. सर्विलांस में सुरेश के मोबाइल का अंतिम लोकेशन तिमली के जंगल में मिली थी. जिसके बाद विकासनगर पुलिस जंगल में लगातार उनकी तलाश कर रही थी.
24 नवंबर से थे लापता: इसी दौरान एक दिसंबर को पुलिस को उनका शव रस्सी के सहारे एक पेड़ से लटकता मिला. सुरेश सिंह उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी थे और 24 नवंबर से लापता चल रहे थे. छावनी परिषद चकराता में तैनात संदीप जोशी ने चकराता थाने में तहरीर देकर बताया कि छावनी परिषद में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा पुत्र गोपाल सिंह हाल निवासी कैंट क्वार्टर छावनी परिषद चकरता बुधवार 24 नवंबर को साढ़े बजे गेट नंबर एक पर तैनात थे, लेकिन साढ़े नौ बजे के बाद वह अचानक गायब हो गए.