देहरादूनः भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना की आशंका को देखते हुए विदेश से ट्रेंनिग लेकर लौटे 62 IFS प्रशिक्षित अधिकारियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं. सैंपल हल्द्वानी टेस्ट के लिए भेजा गया है. फ़िलहाल इस मामले की अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है. चाइना सहित तीन देशों से ट्रेनिंग ले कर 62 IFS अधिकारी यहां पहुंचे हैं. शुक्रवार को फिनलैंड और स्पेन की यात्रा से लौटे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान अकादमी के 62 IFS अधिकारियों को हल्की खासी-जुकाम की शिकायत होने पर सैंपल लिए गए हैं.
फिनलैंड में स्टडी टूर पर गए वन अनुसंधान संस्थान के 62 प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए गए सैंपल - देहरादून एफआरआई
Corona virus
22:46 March 14
हल्द्वानी टेस्ट लैब भेजे गए सैंपल
Last Updated : Mar 15, 2020, 12:00 AM IST