उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट - उत्तराखंड में सपा ने जारी किया प्रत्याशियों का लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
By
Published : Jan 16, 2022, 3:47 PM IST
|
Updated : Jan 16, 2022, 6:03 PM IST
देहरादून: उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनाव मोड में आ गए हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही हर दल अपने प्रत्याशियों का लिस्ट जारी करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों को टिकट मिला है.
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी की यह पहली सूची है. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले की सीटों पर घोषणा की है. वहीं पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 30 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में चुनाव बिगुल फूंक चुका है, समाजवादी पार्टी ने अपने पत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सियासत गर्मा दी है. वहीं यूपी से अलग होकर बने उत्तराखंड की राजनीति में समाजवादी पार्टी की साइकिल कभी चढ़ नहीं सकी. दो दशक में विधानसभा चुनाव में हर बार पार्टी ने किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन पार्टी एक बार भी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. लेकिन इस बार सपा की नजर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिलों पर भी है. बीजेपी और कांग्रेस के गणित को बिगाड़ने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में देखना होगा कि सपा 2022 के विधानसभा चुनाव में करिश्मा कर पाती है या नहीं?