उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट - उत्तराखंड में सपा ने जारी किया प्रत्याशियों का लिस्ट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

samajwadi party released candidates list
उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

By

Published : Jan 16, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 6:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनाव मोड में आ गए हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही हर दल अपने प्रत्याशियों का लिस्ट जारी करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों को टिकट मिला है.

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी की यह पहली सूची है. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले की सीटों पर घोषणा की है. वहीं पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 30 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं.

पढ़ें-उत्तरा पंत यूकेडी में हुई शामिल, सीएम त्रिवेंद्र के जनता दरबार में हुए बवाल से चर्चाओं में आई थी शिक्षिका

सपा प्रत्याशियों की पहली सूची

विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी का नाम
पुरोला चयन सिंह
गंगोत्री पंडित विजय बहुगुणा
बद्रीनाथ वीरेंद्र कैरुनी
थराली किशोर कुमार
कर्णप्रयाग गजेंद्र सिंह
यम्केश्वर विपिन बड़ौनी
पौड़ी राजेंद्र प्रसाद सिचिल
श्रीनगर सुभाष नेगी
चौबट्टाखाल जयप्रकाश टम्टा
लैंसडाउन संदीप रावत
धारचूला मनोज प्रसाद
डीडीहाट सुरेंद्र सिंह गुरंग
पिथौरागढ़ रमेश सिंह बिष्ट
गंगोलीहाट गोपाल दास खुमति
कपकोट हरिराम शास्त्री
बागेश्वर लक्ष्मी देवी
द्वाराहाट गणेश कांडपाल
सल्ट मुकंद्र बंगारी
रानीखेत सुनीता रिखाडी
सोमेश्वर बलवंत आर्य
अल्मोड़ा अर्जुन सिंह भाकुनी
जागेश्वर रमेश सनवाल
लोहाघाट मोहम्मद हारुन
हल्द्वानी सुऐब अहमद
कालाढूंगी राजेंद्र कुमार वालिया
काशीपुर सरदार बलजिंदर सिंह
बाजपुर मनीषा
रुड़की राजा त्यागी
धर्मपुर (देहरादून) मोहम्मद नासिर
देहरादून कैंट डॉ. राकेशपाठक

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चुनाव बिगुल फूंक चुका है, समाजवादी पार्टी ने अपने पत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सियासत गर्मा दी है. वहीं यूपी से अलग होकर बने उत्तराखंड की राजनीति में समाजवादी पार्टी की साइकिल कभी चढ़ नहीं सकी. दो दशक में विधानसभा चुनाव में हर बार पार्टी ने किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन पार्टी एक बार भी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. लेकिन इस बार सपा की नजर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिलों पर भी है. बीजेपी और कांग्रेस के गणित को बिगाड़ने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में देखना होगा कि सपा 2022 के विधानसभा चुनाव में करिश्मा कर पाती है या नहीं?

Last Updated : Jan 16, 2022, 6:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details