देहरादून: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. जिसमें देहरादून जिले का अध्यक्ष आलोक राय को नियुक्त किया गया हैं. इसके अलावा संगठन को मजबूत करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अप्रैल माह में राज्य के प्रवास पर आ सकते हैं. इसको लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियों में जुट गई है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि सपा आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में अखिलेश यादव राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि, उनके आने का समय अभी तय नहीं है.
पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
प्रदेश अध्यक्ष सचान ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रुद्रपुर में आयोजित होगी. उसमें सपा के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी और सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी शामिल होंगे. 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी समूचे उत्तराखंड में अखिलेश संदेश यात्रा का आयोजन करने जा रही है. ये यात्रा मजदूर, किसान और नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए होगी.
सपा ने संगठन का विस्तार करते हुए समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बीना किशोर, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष यादव, लोहिया वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष अनुराग कुकरेती, अनुसूचित जाति जनजाति का प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद त्रिकोटी और उपाध्यक्ष महावीर सिंह आर्य को नियुक्त किया है.