उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की ब्रिकी शुरू, अधिकारियों की भी हुई तैनाती

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डोइवाला विकास खंड में बुधवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई. नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई शुरू.

By

Published : Sep 19, 2019, 2:34 PM IST

डोइवाला:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसके चलते डोइवाला विकासखंड में ग्राम प्रधान के लिए 36, क्षेत्र पंचायत की 40, जिला पंचायत के 5 और वार्ड सदस्यों के 386 पदों को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन प्रधान पद के लिए 147, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 125, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 260 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डोइवाला विकासखंड में बुधवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई. नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं. साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 5 अक्टूबर को वोटिंग के बाद 21 अक्टूबर को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज में मतगणना का कार्य किया जाएगा.

खंड विकास अधिकारी और नोडल अधिकारी वीर सिंह राणा ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं. 20 से 24 सितंबर तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी के बाद उसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री हुई शुरू.

ये भी पढ़ें:शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए अच्छी खबर, जल्द होंगी 900 भर्तियां

नोडल अधिकारी ने बताया कि 15 एआरओ, 1 आरओ और जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है. बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है, जिसमें प्रधान पद के लिए 147 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 125 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए और 260 नामांकन पर पत्रों की बिक्री हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details