देहरादून: देहरादून की सहसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच उठा-पटक चलती रहती है. सहसपुर विधानसभा सीट उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सहदेव सिंह पुंडीर ने जीत दर्ज की थी.
इस बार सहसपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. सहसपुर विधानसभा सीट उत्तराखंड के देहरादून जिले में आती है. 2017 में सहसपुर में सिर्फ 40.50 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सहदेव सिंह पुंडीर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता किशोर उपाध्याय को 18,863 वोटों के अंतर से हराया था.
विधानसभा चुनावों के आंकड़े: इस सीट पर पहली बार 2002 में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साधु राम विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार को हराया था. 2007 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार विधायक चुने गए, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे साधु राम को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े: 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सहदेव सिंह पुंडीर विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के सहदेव सिंह को 26,064 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा को 20,574 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार गुलजार अहमद थे, जिन्हें 9,699 वोट मिले थे.