मसूरीः अंडाखेत के पास देर शाम अचानक पुश्ता गिर गया. जिससे अंडाखेत मार्ग बाधित हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से मलबे और पत्थरों को हटाया गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. वहीं, पुश्ता गिरने से एक मकान खतरे की जद में आ गया है. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह ने पालिका प्रशासन को खतरे की जद में आए लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए.
मसूरी में अचानक भरभरा कर गिरा पुश्ता, खतरे की जद में मकान - पुश्ता गिरने से मार्ग बाधित
मसूरी में बुधवार देर शाम अंडाखेत के पास एक पुश्ता ढह गया. पुश्ता गिरने से मार्ग बाधित हो गया और एक मकान खतरे की जद में आ गया. फिलहाल, मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान (Naib Tehsildar Bhopal Singh Chauhan) ने बताया कि खतरे की जद में आए मकान के नुकसान का आकलन किया जाएगा. फिलहाल, खतरे को देखते हुए घर को खाली करा दिया गया है. साथ ही घर में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुश्ता नगर पालिका का है, जो अचानक गिर गया है. ऐसे में अधिशासी अधिकारियों को तत्काल पुश्ते के निर्माण को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, स्थानीय निवासी कुणाल ने बताया कि अचानक देर शाम को उसके घर के पास मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिसकी चपेट में स्थानीय निवासी अर्जुन का घर आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुश्ते का ट्रीटमेंट नहीं हुआ तो इसकी चपेट में आस पास के अन्य घर भी आ सकते हैं. उन्होंने प्रशासन और नगर पालिका से मांग की है कि जल्द से जल्द मौके पर मरम्मत की जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद दी जाए.