देहरादून:बीते कुछ सालों से राजधानी में ड्राइविंग स्कूल्स का चलन काफी बढ़ा है. लेकिन शहर में चलने वाले कई ड्राइविंग स्कूल ऐसे हैं जो बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहे हैं. ऐसे में अवैध रुप से संचालित ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है.
संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि बीते लंबे समय से मोटर ड्राइविंग स्कूलों को लेकर शिकायतें सामने आई हैं. अब राजधानी में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने आरटीओ से मोटर ड्राइविंग स्कूलों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. आयोग की ओर से सख्त लहजे में आरटीओ कार्यालय को आगामी 28 मई तक फर्जी ड्राइविंग स्कूलों की जानकारी और कार्रवाई का विवरण भी पेश करने को कहा गया है.