उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवंबर-दिसंबर में बकायेदारों पर चला RTO का डंडा, वसूला दो करोड़ से ज्यादा टैक्स

परिवहन विभाग ने नवंबर और दिसंबर महीने में दो करोड़ से अधिक टैक्स बकायेदारों से वसूला है.

rto-collected-more-than-two-crore-tax-defaulters-in-november-and-december
नवंबर-दिसंबर में बकायेदारों पर चला RTO का डंडा

By

Published : Jan 13, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:00 PM IST

देहरादून: टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान चला रहा है. विभाग ने बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए नवंबर और दिसंबर महीने में दो करोड़ से अधिक टैक्स वसूला है. साथ ही विभाग जनवरी महीने में पौने दो करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी में है. अभी भी करीब 12 से 13 हजार बकायेदारों ने टैक्स नहीं दिया है. जिनको लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं.

आरटीओ ने टैक्स के बकायेदारों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए दिसंबर अंत तक 50 फीसदी वसूली करने के निर्देश दिए थे. बकायेदारों को चेतावनी दी गई कि जुर्माने से बचने के लिए 31 जनवरी तक हर हाल में टैक्स जमा करा दें. सरकार ने कोरोना के चलते जो छूट दी हुई है, उसका लाभ उसी सूरत में मिल पाएगा, जब वाहन संचालक का पुराना टैक्स बकाया नहीं होगा.

नवंबर-दिसंबर में बकायेदारों पर चला RTO का डंडा

पढ़ें-बीजेपी चुनाव पैनल की कल से देहरादून में होगी बैठक, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय

आरटीओ प्रवर्तन मनोज शर्मा ने बताया विभाग ने बकायदारों की नवंबर में पूरी लिस्ट निकाली गई थी. नवम्बर तक कुल 20,484 बकायेदार थे. इसमें से सिर्फ जो 2010 के बकायेदार थे वह 12 हजार थे. इन पर 52 करोड़ रुपए बकाया था. नवंबर महीने में 75 लाख रुपए बकायेदारों से वसूला गया. दिसंबर महीने में करीब डेढ़ करोड़ रुपए वसूल लिए हैं. साथ जनवरी में करीब पौने दो करोड़ रुपए बकाया वसूलने की उम्मीद है. अभी भी करीब 12 से 13 हजार बकायेदारों ने टैक्स नहीं दिया है. जिनको नोटिस भेजे जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 13, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details