उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला में भराभराकर गिरी निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की छत, एक मजदूर घायल - पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार

डोइवाला के एक फैमिली रेस्टोरेंट की छत अचानक गिरने से एक मजदूर घायल हो गया. बाकी सभी मजदूरों के बाहर होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की छत गिरने से एक घायल.

By

Published : Oct 17, 2019, 11:11 AM IST

डोइवाला:शहर के एक रेस्टोरेंट की अचानक छत गिरने से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. छत गिरने से घायल मजदूर को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

कोतवाली के लालतप्पड़ क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट की छत अचानक भरभराकर गिर गई. बात दें कि इस छत के नीचे कई मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन जब छत गिरी उस समय सभी मजदूर चाय-नाश्ते के लिए बाहर गए थे. ऐसे में अगर मजदूर छत के नीचे होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की छत गिरने से एक घायल.

यह भी पढ़ें:सावधान: दून में किट्टी के नाम ठगी का कारोबार, लालच में हजारों ने गंवाएं 100 करोड़ से ज्यादा

वहीं, लालतप्पड़ के पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि एक फैमिली रेस्टोरेंट की बिल्डिंग पर लेंटर डाला गया था. कार्य करते हुए लेंटर अचानक गिर गया जिसमें एक स्थानीय मजदूर घायल हो गया. जबकि, बाकी मजदूरों के बाहर होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, हादसे की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती मजदूर का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details