उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लिफ्ट देने के बहाने पहले खिलाई इलायची, फिर पिलाई शराब और लूट लिया सबकुब - देहरादून थाना पटेलनगर न्यूज

युवक से लिफ्ट लेने के बहाने उसके साथ लूट-पाट की गई . आरोपी ने पहले नशा देकर युवक को बेहोश किया. जब युवक को होश आया तब तक आरोपी बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो चुका था.

dehradun thana patelnagar robbery , देहरादून लूट-पाट समाचार
नशीली इलायची खिलाकर युवक के साथ लूट-पाट.

By

Published : Dec 17, 2019, 10:18 PM IST

देहरादून:थाना पटेलनगर क्षेत्र में युवक के साथ लूट-पाट का मामला सामने आया है . जाखन निवासी गौरव नेगी को एक युवक ने नशीली इलायची खिलाई. इसके बाद युवक उसकी बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गया. गौरव नेगी ने लूट शिकायत थाना पटेलनगर में दी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत पत्र तो ले लिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन कर रही है. साथ ही जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेगी. उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री के साले गौरव नेगी ने 16 दिसम्बर को थाना पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई . गौरव ने बताया कि ये वाकया उस रात का है जब 11 दिसंबर को जाखन के शिवम विहार निवासी गौरव नेगी अपने दोस्त को छोड़ने आईएसबीटी गए थे .

यह भी पढ़ें-VIP कार्यक्रमों को देखते हुए सख्त हुई दून पुलिस, जुलूस और प्रदर्शन के लिए एक हफ्ते पहले करना होगा आवेदन

क्या है पूरा मामला ?

गौरव अपने दोस्त के साथ आईएसबीटी पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान दोनों के पास एक युवक आया . युवक ने गढ़वाली में बात कर गौरव और उसके दोस्त का भरोसा जीता. उसके बाद उसने गौरव को जाखन तक लिफ्ट देने का अनुरोध किया. युवक ने अपने आप को टिहरी का निवासी बताया. गौरव दोस्त की बस जाने के बाद बाइक से आगे बढ़ा. कुछ देर बाद आरोपी ने गौरव को दो-तीन इलायची दे दी. इलायची खाने के बाद गौरव की तबियत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें-CM तक पहुंचा छात्रवृत्ति गड़बड़ी मामला, 5 दिन में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

आरोपी ने ठेके से शराब खरीदी, आरोपी ने पहले तो खुद शराब का सेवन किया उसके बाद बची हुई शराब गौरव को पिला दी. जिसके बाद गौरव को होश नहीं रहा. जब गौरव को होश आया तो आरोपी गौरव नेगी की बाइक और मोबाइल लेकर गायब हो गया था. परिजनों के डर से गौरव नेगी ने घटना को छुपाए रखा. उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री ने दबाव बनाया तो गौरव ने पूरी घटना बता दी. गौरव अपने जीजा संजय क्षेत्री के साथ चौकी पर पहुंचा लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में असमर्थता जताई .

थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि यह घटना 11 दिसंबर की रात की बताई गई है . इसकी शिकायत 16 दिसंबर को मिली है. पुलिस तहरीर के आधार छानबीन कर रही है. जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details