देहरादून: प्रदेश के सभी जनपदों में रोडवेज कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों की सबसे बड़ी नाराजगी इस बात की है कि उन्हें पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका धरना जारी रहेगा. वहीं हड़ताल से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है.
उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के लगभग साढ़े छह हजार रोडवेज कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार को रोडवेज कर्मियों को वेतन देने के लिए 68 करोड़ रुपए जारी किए गए थे, लेकिन परिवहन निगम को अब तक कोई पैसा अवमुक्त नहीं किया गया, जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है.