देहरादून:केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में आने वाले लोगों की प्रति दिन 2,000 लोगों की सीमा का प्रतिबंध हटा दिया है. अब कोई भी व्यक्ति बिना पास के उत्तराखंड आ जा सकता है. लेकिन लोगों के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है वो है सार्वजनिक परिवहन की है. अधिकांश लोग राज्य से बाहर जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में सफर करते हैं. लेकिन अभीतक न तो उत्तराखंड रोडवेज की बसें किसी अन्य राज्य में जा रही है और न ही बाहरी राज्यों की बसें प्रदेश में आ रही है. इसको लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों से बात की गई.
उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक दीपक जैन ने बताया कि अभीतक रोडवेज बसों को राज्य से बाहर भेजने के लिए सरकार की तरफ कोई आदेश नहीं आया है. हालांकि, एक हफ्ते पहले ही यूपी सरकार ने उत्तराखंड में बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यूपी को बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी थी. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.