देहरादून: कोरोनाकाल में अनलॉक के तहत केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अब प्रदेश सरकार जल्द ही अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने पर सहमति जता सकती है. इसके तहत पहले चरण में यूपी और राजस्थान के बीच 100-100 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.
यूपी और राजस्थान के बीच जल्द शुरू हो सकता है रोडवेज बसों का संचालन - उत्तराखंड बस सेवा
उत्तराखंड रोडवेज की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार बस सेवाएं शुरू करने पर सहमति जता सकती है.
उत्तराखंड बस सेवा.
उत्तराखंड रोडवेज की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार बस सेवाएं शुरू करने पर सहमती जता सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसों का संचालन शुरू होने पर यात्री पुरानी दरों पर ही यात्रा कर सकेंगे.
पढ़ें-कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरेगी 'आप', सितारगंज में करेगी प्रदर्शन
बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये हैं गाइडलाइन
- बस में सफर करने वाले हर यात्री की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग होगी. जिसके लिए बस अड्डा में थर्मल स्क्रीनिंग लगाए जाएंगे.
- बस में सफर करते समय हर यात्री के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा.
- दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड में प्रवेश करने से पहले स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराना होगा.