उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देहरादून की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, देवभूमि से अच्छी यादें लेकर जाएंगे मेहमान - देहरादून की ताजा खबरें

Roads will repaired for two global level conference in Dehradun राजधानी देहरादून में उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन होने जा रहा है. साथ ही नवंबर में 6वां विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन होगा. ऐसे में इन दोनों सम्मेलनों के आयोजन से पहले सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर क्या है विभागों का रोडमैप. देखिए खास रिपोर्ट में . Uttarakhand Investors Summit 2023

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 5:50 PM IST

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देहरादून की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी में नवंबर और दिसंबर में दो वैश्विक स्तर के सम्मेलन आयोजित होने जा रहे हैं. जिसके तहत 28 नवंबर से 6वां वैश्विक डिजास्टर मैनेजमेंट का सम्मेलन होने जा रहा है. 8 और 9 दिसंबर को निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित हो रहा है, लेकिन इन दोनों बड़े सम्मेलनों के लिए देहरादून अभी भी तैयार नहीं है, क्योंकि देहरादून के सड़कों की स्थिति इन दिनों खराब है.

नवंबर दिसंबर में होंगे वैश्विक स्तर के 2 सम्मेलन

पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों की बढ़ी चिताएं:दरअसल, राज्य में जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम या सम्मेलन होता है, तो उसे पहले प्रदेश के प्रमुख स्थानों से सम्मेलन तक जाने वाली सड़कों का कायाकल्प कर दिया जाता है. इसके लिए लक्ष्य तय करते हुए युद्ध स्तर पर सड़कों को व्यवस्थित करने और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाता है. हालांकि, कुछ दिन पहले जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा था. उस दौरान भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक की तमाम सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया था. ऐसे में अब आगामी दो बड़े सम्मेलनों को लेकर पीडब्ल्यूडी समेत अन्य संबंधित विभागों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.

इन सड़कोंं का होगा कायाकल्प

देहरादून में होंगे वैश्विक स्तर के 2 सम्मेलन:देहरादून में होने वाले ये दोनों सम्मेलन वैश्विक स्तर के हैं. जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों और विदेशों से लोग शामिल होंगे. ऐसे में उत्तराखंड सरकार के पास एक बड़ा अवसर है कि वैश्विक पटल पर उत्तराखंड को एक बेहतर राज्य और डेस्टिनेशन के रूप में प्रदर्शित किया जा सके. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार इन दोनों बड़े सम्मेलनों से पहले देहरादून का कायाकल्प करने की कवायद में जुटी हुई है, ताकि जो लोग देश के अन्य क्षेत्रों और विदेशों से आ रहे हैं, वह देवभूमि पहुंचकर प्रदेश की एक बेहतर छवि से रूबरू होकर जाएं.

इन्वेस्टर्स समिट से पहले सड़कों का होगा कायाकल्प:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बरसात समाप्त हो गई है. ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता है कि सभी सड़कों का काम तेजी से हो. वहीं, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द इन कामों को पूरा किया जाएगा. दरअसल, सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए जून 2024 तक की समय सीमा तय की गई है, लेकिन कोशिश है कि दिसंबर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाए.

गड्ढों को भरने का काम कर रहा पीडब्ल्यूडी:पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम धामी के निर्देशानुसार प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो चुका है. विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द काम को पूरा कर लिया जाए. हालांकि, सरकार के निर्देश के अनुसार नवंबर तक का समय रखा गया है, लेकिन उम्मीद है कि उससे पहले ही काम पूरा कर लिया जाएगा. कुछ सड़कों को रिन्यूअल किया जाना है. कुछ सड़कों का कंस्ट्रक्शन भी किया जाना है, लेकिन मुख्य मार्गों पर प्रमुखता के आधार पर गड्ढा भरने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Investors Summit 2023 के लिए लंदन में आज से सीएम धामी के रोड शो, ढाई लाख करोड़ के निवेश पर नजर

बहरहाल, एक बड़ा सवाल ये है कि जब भी किसी बड़े नेता का उत्तराखंड दौरा हो या फिर कोई बड़ा सम्मेलन प्रदेश की सड़कों और क्षेत्र की सुंदरता पर काम किया जाता है, लेकिन सम्मेलन और आयोजन खत्म होने के बाद स्थितियां फिर जस की तस हो जाती हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही कि 25 नवंबर तक देहरादून का कायाकल्प हो जाएगा, ताकि देश और विदेश से आने वाले लोग प्रदेश की एक बेहतर छवि को लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें:25 सितंबर को चार दिवसीय दौरे पर लंदन जाएंगे सीएम धामी, निवेशकों के साथ करेंगे बैठक

Last Updated : Oct 12, 2023, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details