मसूरी में पुराने जर्जर पेड़ों से खतरा मसूरी: हाथी पांव रोड पर जस अपार्टमेंट के पास सुबह अचानक से एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से रोड बंद हो गयी. इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मार्ग जाम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी देर बाद यातायात सुचारू किया जा सका.
मसूरी में सड़क पर गिर गया विशाल पेड़ मसूरी में पेड़ गिरने से सड़क हुई बंद: पेड़ गिरने की सूचना पाकर मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे. टीम ने मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया. तब जाकर यातायात को सुचारू किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी हाथी पांव रोड पर कई ऐसे विशाल पेड़ हैं, जिनकी उम्र लगभग पूरी हो चुकी है. ये पेड़ कभी भी वह गिर सकते हैं. ऐसे में कई बार वन विभाग को जर्जर हो गए पेड़ों को काटने के लिए आग्रह किया गया है. परंतु कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ पुराने जर्जर पेड़ हटाने की मांग: स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि कई जगह भू माफियाओं द्वारा प्लॉटिंग कर हरे भरे पेड़ों को काट दिया जा रहा है. परंतु जिन पेड़ों को असलियत में काटा जाना चाहिए, उन पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने मांग की है कि मसूरी हाथी पांव सहित मसूरी की अन्य जगहों पर जर्जर स्थिति में खड़े पेड़ों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये, जिससे कि किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके.
ये भी पढ़ें:मसूरी में अवैध कब्जे ढहाए गए, ऋषिकेश में MDDA ने 12 निर्माणाधीन बिल्डिंग की सील
फायर सर्विस अधिकारी ने क्या कहा? फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब मसूरी हाथी पांव जस अपार्टमेंट के पास पेड़ गिरने की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची. मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर सड़क से अलग किया गया और यातायात को सुचारू किया गया.
फायर सर्विस के लोगों ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया