उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक ड्राइवर को आई नींद, खाई में गिरते-गिरते बचा वाहन

कालसी चकराता मार्ग पर सेब से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर दूरसंचार पोल से जा टकराया. लेकिन गनीमत ये रही कि वाहन पोल से टकराते ही रुक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

अनियंत्रित होकर पोल से टकराया पिकअप वाहन.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:36 AM IST

विकासनगर: देवभूमि में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसे रोकना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. वहीं कालसी चकराता मार्ग पर सेब से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर दूरसंचार पोल से जा टकराया, लेकिन गनीमत ये रही कि वाहन पोल से टकराते ही रुक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

घटना शनिवार तड़के सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आने से सेब से लदा पिकअप वाहन दूरसंचार के पोल और पैराफिट से टकरा गया. वाहन में दो लोग सवार थे. गनीमत ये रही कि वाहन पोल से टकराते ही रुक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

अनियंत्रित होकर पोल से टकराया पिकअप वाहन.

पढ़ें-चिन्मयानंद और राम मंदिर पर CM त्रिवेंद्र का बयान, कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना चाहिए

वहीं दूसरी ओर रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस पलट गई और 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details