उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल - लेटेस्ट न्यूज

एक स्कॉर्पियो से मयंक नाम के छात्र का अपहरण किया गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाश की तो वह कार मयूर विहार के समीप एक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आकाश चौधरी नामक कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य लोग घायल थे.

जानकारी देते एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

By

Published : Apr 24, 2019, 11:27 PM IST

देहरादून: राजधानी के थाना राजपुर क्षेत्र में मयूर विहार के पास छात्र का अपहरण करने पहुंचे बदमाश हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में कार चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. अपहरणकर्ता सारे युवा छात्र ही हैं, जो आपसी रंजिश के चलते छात्र का अपहरण कर ले जा रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

देर रात थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो से मयंक नाम के छात्र का अपहरण किया गया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाश की तो वह कार मयूर विहार के समीप एक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आकाश चौधरी नामक कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य लोग घायल थे. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से हॉकी डंडे भी बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि एक लड़के को कुछ लड़के अपने साथ गाड़ी में जबरदस्ती उठा कर ले गए. साथ ही छात्र पर चाकू से हमला भी किया. उसके बाद बदमाशों ने तेजी के साथ गाड़ी चलाई, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पीड़ित छात्र मयंक की तरफ से तहरीर आई है और तहरीर के आधार पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत चालान भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details