उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE Board 12th Result: मेहनत और लगन से सताक्षी गुप्ता ने मारी बाजी, शेयर किये फ्यूचर प्लान - satakshi gupta tops Uttarakhand in CBSE board

CBSE बोर्ड में उत्तराखंड टॉपर सताक्षी गुप्ता से ईटीवी भारत के साथ अपना वीडियो साझा किया. इसमें उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया.

rishikeshs-satakshi-gupta-topped-uttarakhand-in-cbse-board
मेहनत और लगन से सताक्षी गुप्ता ने मार बाजी

By

Published : Jul 30, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 10:59 PM IST

देहरादून: सीबीएसई बोर्ड की ओर से आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है. ऋषिकेश की रहने वाली सताक्षी ने 99.6 % अंक हासिल करते हुए पूरे उत्तराखंड राज्य में टॉप किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए टॉपर सताक्षी गुप्ता अपनी सफलता का पूरा श्रेय स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता को दिया है.

सताक्षी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. सताक्षी को अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, B.Std और योगा में 100 नंबर मिले, जबकि अकाउंट और मैथ्स में 99 नंबर मिले. सताक्षी की उपलब्धि से ऋषिकेश के लोग काफी खुश हैं. बता दें सताक्षीऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. गौर हो कि कोरोना काल में लंबे समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार आज खत्म हो गया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है.

मेहनत और लगन से सताक्षी गुप्ता ने मार बाजी

पढ़ें-CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर, चंपावत रहा फिसड्डी

ईटीवी भारत के साथ अपना वीडियो साझा करते हुए सताक्षी ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई करना चुनौतीपूर्ण जरूर रहा, लेकिन शिक्षकों के सहयोग से उन्हें घर पर होते हुए भी परीक्षा की तैयारी करने में किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं हुई. जब कभी भी उन्हें कोई डाउट होता था तो वे तुरंत अपने शिक्षकों को फोन कर उनसे डाउट क्लियर करती थी. इसमें उनके शिक्षक उनकी पूरी मदद करते थे.

फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए सताक्षी बताती हैं कि अब वह किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेकर आगे इकॉनामिक ऑनर्स करना चाहती हैं. इससे वह आने वाले समय में किसी अच्छी कंपनी के साथ जुड़कर अपने देश और परिजनों का नाम रोशन कर सकें.

Last Updated : Jul 30, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details