देहरादून: सीबीएसई बोर्ड की ओर से आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है. ऋषिकेश की रहने वाली सताक्षी ने 99.6 % अंक हासिल करते हुए पूरे उत्तराखंड राज्य में टॉप किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए टॉपर सताक्षी गुप्ता अपनी सफलता का पूरा श्रेय स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता को दिया है.
सताक्षी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. सताक्षी को अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, B.Std और योगा में 100 नंबर मिले, जबकि अकाउंट और मैथ्स में 99 नंबर मिले. सताक्षी की उपलब्धि से ऋषिकेश के लोग काफी खुश हैं. बता दें सताक्षीऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. गौर हो कि कोरोना काल में लंबे समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार आज खत्म हो गया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है.