ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस (Laxman Jhula Police Station) ने ईमानदारी का परिचय दिया है. ऋषिकेश दौरे पर आए अर्जेंटीना के पर्यटक का महंगा मोबाइल खो गया (Foreign tourist lost expensive mobile). जिसे ऋषिकेश पुलिस ने खोजकर विदेशी पर्यटक को वापस लौटा दिया. वहीं, पुलिस की ईमानदारी (honesty of police) देख और खोया मोबाइल पाकर विदेशी पर्यटक का चेहरा खिल उठा. पर्यटक ने पुलिस को धन्यवाद किया.
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने बताया कि राम झूला पुलिस चौकी (Ram Jhula Police Chowki) में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को सड़क पर एक काफी महंगा मोबाइल गिरा हुआ मिला. फोन की डायरेक्टरी में मौजूद नंबरों के आधार पर पता चला कि मोबाइल किसी विदेशी का है. पुलिस ने आसपास के होटलों और आश्रमों में रुके विदेशियों से मोबाइल गुम होने के संबंध में पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए का खौफ, खाली हो गए गोदी और भरतपुर गांव