उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स ने जारी किया गया वाट्सएप नंबर, लोगों को घर बैठे परामर्श देंगे डॉक्टर - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश एम्स की ओर से एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है. लोग इस नंबर पर डॉक्टरों से लिखित या वीडियो कॉल कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.

rishikesh aiims
ऋषिकेश एम्स ने जारी किया वाट्सएप नंबर

By

Published : Apr 14, 2020, 5:25 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने की वजह से आज पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. सरकार लोगों से घरों से बाहर न निकलने की लगातार अपील कर रही हैं. वहीं, एम्स ऋषिकेश ने लोगों की सुविधा को देखते हुए टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया है. इसके लिए एम्स हॉस्पिटल की ओर से एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिसके जरिए लोग घर बैठे अपने स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.

ऋषिकेश एम्स ने जारी किया वाट्सएप नंबर

दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ओर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है. जिसके तहत एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है. लोग इस नंबर पर घर बैठे डॉक्टरों से स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना LIVE : 24 घंटे में 1200 से ज्यादा संक्रमित और 31 मौतें

वहीं, एम्स संस्थान के निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ओर से एक वाट्सएप नंबर- 9621539863 जारी किया गया है. जिसका प्रयोग कर मरीज लिखित या फिर वीडियो कॉल के जरिए चिकित्सक को अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताकर उनसे उचित परामर्श ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details