ऋषिकेश: एम्स व रक्षा क्षेत्र में भारत सरकार की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने मिलकर देश का पहला रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया है. जिसके माध्यम से सुदूरवर्ती संसाधन विहीन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के वाइटल पैरामीटर्स का कहीं से भी बैठकर पता लगाया जा सकेगा.
एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट की व्यापक कमी थी. जिसके चलते हेल्थ केअर वर्कर्स के एक्स्पोज़ होने का काफ़ी खतरा था. लिहाजा एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकीय दल ने भेल से संपर्क किया.