उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आरआईएमसी की प्रवेश परीक्षा टली, 15 नवंबर तक फॉर्म होंगे सबमिट - National Indian Military College entrance exam

Dehradun RIMC
देहरादून आरआईएमसी

By

Published : Sep 2, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:19 PM IST

12:39 September 02

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा टाली गई.

आदेश की कॉपी.

देहरादून:  राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज की प्रवेश परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. कॉलेज की तरफ से इन परीक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया है. उधर फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज वे अपनी प्रवेश परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है. कॉलेज की तरफ से एक और 2 दिसंबर को परीक्षाएं प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अब कोविड-19 को देखते हुए एहतियातन इस परीक्षा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है. प्रवेश लेने वाले छात्रों की सुविधा को देखते हुए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए 15 नवंबर भी किया गया है.

पढ़ें-मसूरी गोलीकांड की बरसी: शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है- अजय भट्ट

बता दें कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज एक प्रतिष्ठित संस्था है जहां कक्षा 8 में छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. यह परीक्षाएं दिसंबर के माह के करीब कराई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप है तो ऐसे में फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित करते हुए अगली तारीख तय की जा रही है. अच्छी बात यह है कि अब कोविड-19 लेकर परेशानी झेल रहे छात्र 15 नवंबर तक अपने फॉर्म सबमिट करा सकेंगे.

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details