ऋषिकेशः तीर्थनगरी में रेस्टोरेंट संचालक अब ग्राहकों को रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना नहीं खिला सकेंगे. ऐसा करने पर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही भीड़ इकठ्ठा होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हो सकती है. वहीं, अब रेस्टोरेंट संचालक केवल ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर ही होम डिलीवरी कर सकेंगे.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच रेस्टोरेंट खोलने के संबंध में संचालक असमंजस की स्थिति में है. जिसे लेकर सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने मीडिया के माध्यम से लोगों को स्पष्ट जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में छूट के दौरान रेस्टोरेंट संचालक केवल ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर होम डिलीवरी करेंगे. ऐसे में निर्देशों का पालन नहीं होने पर संचालक को बख्शा नहीं जाएगा.