उत्तराखंड

uttarakhand

होम डिलीवरी ही कर सकेंगे रेस्टोरेंट संचालक, बैठाकर खाना खिलाया तो दर्ज होगा मुकदमा

By

Published : May 10, 2020, 1:37 PM IST

Updated : May 10, 2020, 3:26 PM IST

ऋषिकेश में रेस्टोरेंट संचालक अब ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर होम डिलीवरी कर सकेंगे.

uttarakhand news
होम डिलीवरी

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में रेस्टोरेंट संचालक अब ग्राहकों को रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना नहीं खिला सकेंगे. ऐसा करने पर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही भीड़ इकठ्ठा होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हो सकती है. वहीं, अब रेस्टोरेंट संचालक केवल ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर ही होम डिलीवरी कर सकेंगे.

खाना खिलाया तो दर्ज होगा मुकदमा.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच रेस्टोरेंट खोलने के संबंध में संचालक असमंजस की स्थिति में है. जिसे लेकर सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने मीडिया के माध्यम से लोगों को स्पष्ट जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में छूट के दौरान रेस्टोरेंट संचालक केवल ऑनलाइन ऑर्डर मिलने पर होम डिलीवरी करेंगे. ऐसे में निर्देशों का पालन नहीं होने पर संचालक को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंःमुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना

दरअसल, कोरोना माहमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में रेस्टोरेंट या होटल खुलने पर भीड़ काफी हो सकती है. यही कारण है कि अभी रेस्टोरेंट और होटल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है.

Last Updated : May 10, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details