उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: भूकंपरोधी तकनीक से बनेंगे सरकारी स्कूल, जर्जर भवनों की सूची तैयार करने का आदेश - मुख्य सचिव उत्पल कुमार

उत्तराखंड में जीर्ण शीर्ण हो चुके स्कूली भवनों का अब जल्द ही जीणोंद्धार का काम शुरू किया जाएगा. जिसके लिए जर्जर भवनों की सूची तैयार की जा रही है. मुख्यसचिव का कहना है कि बहुत ही बुरी स्थिति में पहुंच चुके स्कूलों को पहली प्राथमिकता दी जाए.

सीएस उत्पल कुमार

By

Published : Sep 2, 2019, 11:32 PM IST

देहरादून: प्रदेश में जर्जर हो चुके स्कूलों के जीणोद्धार को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रदेश भर में जर्जर हो रहे स्कूलों की जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए. उम्मीद है कि अब जल्द ही प्रदेश में नये भूकंपरोधी सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे.

मुख्य सचिव ने प्रदेश के पर्वतीय, दूरस्थ और मैदानी क्षेत्रों में आने वाले उन सभी स्कूली बिल्डिंगों का परीक्षण कर सूची तैयार करने के सख्त निर्देश दिए, जो जोन 4 और जोन 5 में आ रहे हैं. जिसके अगले चरण में जीर्ण शीर्ण हो चुके स्कूली भवनों के जीणोंद्धार का काम शुरू किया जाएगा. मुख्यसचिव का कहना है कि बहुत ही बुरी स्थिति में जर्जर हो चुके स्कूलों को पहली प्राथमिकता दी जाए.

पढ़ें-भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, अजय भट्ट ने मिलकर दी बधाई

उन्होंने निर्देश दिए कि नए बनाए जाने वाले भवनों को भूकंप रोधी तकनीक के साथ बनाया जाए. साथ ही विद्यालय भवनों में अन्य मॉडल के साथ ही आधुनिक और आकर्षक डिजाइन पर भी विचार किया जाना चाहिए. जिससे सरकारी स्कूलों की दिशा और दशा सुधारी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details