देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ के तहत राजधानी में दूसरे चरण का अभियान चलाया गया. जिसके तहत जिला प्रशासन की टीम ने भारी सुरक्षा बलों के साथ प्रेमनगर बाजार में जेसीबी लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंची. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है.
बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रेम नगर बाजार में प्रशासन की टीमें पहुंची. वहीं, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, सिंचाई, पेयजल और बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नेशनल हाईवे के आस-पास प्रेम नगर बाजार में दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जो पिछले 7 दशक से अतिक्रमण कर सड़क किनारे चलाई जा रही है. वहीं, बीते वर्ष भी इन दुकानों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई थी.