उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष, व्यापारियों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता - देहरादून की खबर

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रेम नगर बाजार में प्रशासन की टीमें पहुंची. वहीं, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, सिंचाई ,पेयजल और बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष

By

Published : Sep 6, 2019, 12:18 PM IST

देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ के तहत राजधानी में दूसरे चरण का अभियान चलाया गया. जिसके तहत जिला प्रशासन की टीम ने भारी सुरक्षा बलों के साथ प्रेमनगर बाजार में जेसीबी लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंची. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है.

अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में रोष


बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रेम नगर बाजार में प्रशासन की टीमें पहुंची. वहीं, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, सिंचाई, पेयजल और बिजली विभाग सहित कैंट बोर्ड के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नेशनल हाईवे के आस-पास प्रेम नगर बाजार में दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जो पिछले 7 दशक से अतिक्रमण कर सड़क किनारे चलाई जा रही है. वहीं, बीते वर्ष भी इन दुकानों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई थी.

वहीं, प्रशासन की दूसरे चरण की कार्रवाई से प्रेमनगर के व्यापारियों में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में प्रेमनगर सहित चार थाने की पुलिस और पीएसी सहित भारी सुरक्षा बल बाजार में तैनात किया गया है. हालांकि, पहले दिन चले अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्व चला.


पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम नगर में शुक्रवार यानी आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. जिला प्रशासन के रणनीति अनुसार संबंधित विभागों की निशानदेही के अनुसार शुक्रवार के दिन प्रेमनगर के अन्य स्थानों पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details