उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में खुले धार्मिक स्थल, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - ऋषिकेश न्यूज

प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खोल दिए हैं. तीर्थनगरी में मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए.

तीर्थनगरी
तीर्थनगरी

By

Published : Jun 8, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 3:22 PM IST

ऋषिकेश: अनलॉक 1 के फेज 2 में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खोल दिए हैं. ऋषिकेश में मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए. इस दौरान प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए पूरी इंतजाम किए.

ऋषिकेश के पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर भी सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैं. मंदिर खुलने के बाद कई श्रद्धालु वहां पहुंचे. मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया गया है जिसमें साफ लिखा हुआ है मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालु साबुन से अच्छी तरह हाथ धो लें. साथ ही एक बार में एक ही श्रद्धालु मंदिर के भीतर प्रवेश कर सकता है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: चमोली, रुद्रप्रयाग के डीएम करेंगे हक-हकूकधारियों से विचार विमर्श

वीरभद्र मंदिर के प्रबंधक राजेन्द्र गिरी ने बताया कि मंदिर में कोरोना वायरस को देखते हुए सभी घंटियों पर कपड़ा बांधा गया है. ताकि कोई भी घंटी को न बजाए. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details