देहरादून:चुनावी साल में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने की तैयारी में है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को होने जा रही कैबिनेट बैठक में गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं के लिए पोषण योजना का प्रस्ताव रखा जाएगा.
बता दें कि इस योजना का लाभ गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहयोग करेंगी. वहीं, इस योजना का लाभ सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं को ही मिल सकेगा.