ऋषिकेश:कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के दौरान ऋषिकेश तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय खुल गए हैं. भूमि की रजिस्ट्री सम्बन्धी कार्यों के लिए आने वालों को राहत महसूस हो रही है. दरअसल, रजिस्ट्री का कार्य बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं. जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य महत्वपूर्ण नियमों का पालन करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में कार्य किए जा रहे हैं.
लंबे समय के बाद लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा सशर्त छूट पर रजिस्ट्री कार्यालय खोले गए. लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ-साथ कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग आवश्यक है. इसके साथ ही पुलिस और होमगार्ड के जवानों को नियमों का पालन करवाए जाने के लिए तैनात किया गया है.