उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, संचालक गिरफ्तार - दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

देहरादून के अजबपुर कलां में एक प्रतिष्ठान में काम करने वाली युवती ने संचालक पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

dehradun
दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2020, 6:53 PM IST

देहरादूनःअजबपुर कलां में एक प्रतिष्ठान में काम करने वाली युवती ने संचालक पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में पुलिस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पढ़ें-अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसांई ने बताया कि पीड़िता अजबपुर स्थित एक संस्थान में पिछले डेढ़ साल से सेल्स गर्ल का काम कर रही है. उसका आरोप है कि संचालक आरिफ जमाल उसके साथ अश्लील बातें किया करता था. इस पर उसने हंगामा किया तो आरिफ से उससे माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया.

बताया जा रहा है कि बीती 11दिसंबर को आरिफ ने शाम के वक्त उसे चाय में कुछ मिलाकर पिला दिया. इससे उसे चक्कर आने लगा. आरिफ ने उसे घर छोड़ने की बात कहते हुए अपनी कार में बैठाया और जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने युवती की अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली.

16 दिसंबर को सुबह 11 बजे आरिफ ने युवती को फोन किया और काम पर आने के लिए मोथरोवाला चौक पर बुलाया. आरिफ युवती को गाड़ी में बैठा कर सहस्रधारा ले गया. जहां एक रिसॉर्ट में ले जाकर वह उससे अश्लील हरकत करने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया आरोपी ने उसे उसके द्वारा खिंची गई तस्वीरें दिखाई और उन्हें वायरल करने की धमकी की.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी यही नहीं रुका 18 दिसंबर को आरिफ ने उसकी मुलाकात अपने दो दोस्तों से कराई और उनके साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. मना करने पर आरोपी ने उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कर दी.

थाना प्रभारी राकेश गुसांईं ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी आरिफ जमाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details