देहरादूनःउत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच स्थापना के बाद से ही विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है. वहीं, आगामी 4 दिसंबर को विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में आंदोलनकारी मंच जुट गया है. जिसको लेकर शहीद स्थल पर बैठक के दौरान चर्चा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि सभी राज्य आंदोलनकारी 5 दिसंबर को सुबह शहीद स्थल से हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करेंगे. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें कि बैठक के दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों को विधानसभा का घेराव करने को मजबूर कर रही हैं. 5 दिसम्बर को होने वाली हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी बनाई गई है. उनका कहना है की हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे. राज्य आंदोलनकारी नेता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि 5 दिसंबर को सुबह शहीद स्थल से हजारों की संख्या में आंदोलनकारी एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे.