देहरादून:नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में जहां सबका ध्यान केवल जश्न पर केंद्रित रहेगा तो कुछ पहलू ऐसे भी हैं जहां ज्यादा मुस्तैदी की जरुरत पड़ेगी और इन्हीं में से एक है राजाजी नेशनल पार्क. नए साल के मौके पर वन्यजीवों की सुरक्षा एक संवेदनशील दौर होता है. लिहाजा, राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन भी कुछ खास एहतियात बरतने जा रहा है. नए साल के मौके पर पार्क में सघन गश्त के साथ-साथ सभी चेक पोस्टों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.
राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पीके पात्रो ने बताया कि नए साल पर वन्य जीव जीवों की सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील होता है. जिसे देखते हुए पार्क में विशेष एहतियात बरता जा रहा है. पार्क में गश्त बढ़ाई गई है. चेक पोस्ट बैरियर पर डॉग स्क्वायड तैनात किए गए हैं. पात्रो के मुताबिक पार्क के आसपास और आवाजाही से जुड़े सभी इलाकों में चेक पोस्ट बढ़ाए गए हैं. साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. पार्क के इंटरनल एरिया में हाथी से गस्त की जाएगी.